एफएसटी की मॉनिटरिंग एवं बेहतर कार्य को लेकर निर्देश

Oct 22, 2023 - 19:39
 0
एफएसटी की मॉनिटरिंग एवं बेहतर कार्य को लेकर निर्देश

खैरथल ( हीरालाल भूरानी) 
     राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिये गठित एफएसटी की मॉनिटरिंग एवं बेहतर कार्य सम्पादन करवाने को लेकर जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।

 जिला कलक्टर ने क्षेत्र की 3 विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गठित एफएसटी की मॉनिटरिंग एवं बेहतर कार्य सम्पादित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सी - विजिल पोर्टल पर प्रत्येक एफएसटी की जिला स्तर पर प्रतिदिन रिपोर्ट चेक करने तथा मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जायेगी। सी - विजिल पोर्टल पर जिन एफएसटी का प्रदर्शन शुन्य स्थिति में हो, - उनका कार्य क्षेत्र परिवर्तन करते हुए ऐसे स्थान पर नियुक्त करे जहां गलत गतिविधियों का अंदेशा हो । प्रत्येक एफएसटी नियमित रूप से चक्रित अवस्था में निगरानी करे, एक ही स्थान पर खड़े न रहे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट ईएसएमएस एप स्वयं मोबाइल में डाउनलोड करे तथा उसका सदुपयोग करें।

जिला कलेक्टर ढाका ने वोटर हेल्पलाइन एप की उपयोगिता के बारे में भी आमजनों को जागरूक करने हेतु सभी अधिकारियों को इसके प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। 

 वोटर हेल्पलाइन ऐप की सुविधाएं 

•नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। साथ ही नाम जुड़वाने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

- उपयोगकर्ता उम्मीदवारों के प्रोफाइल, आय-विवरण, संपत्ति और आपराधिक मामलों का विवरण पा सकते हैं। साथ ही उन विवरणों को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।

- उपयोगकर्ता किसी भिन्न निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरित होने वाले नए मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

- ऐप मोबाइल उपयोगकर्ता के क्षेत्र में चुनाव के कार्यक्रम की जानकारी भी उपलब्ध करवाता हैं। - ऐप में मतदाताओं, चुनाव, ईवीएम और नतीजों पर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब हैं।

- नागरिक मतदान अधिकारियों (बीएलओ, ईआरओ, डीईओ और सीईओ) का विवरण प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें कॉल कर सकते हैं।

• चुनावी सेवाओं से संबंधित शिकायतें दर्ज करने और उनके निपटान को स्थिति को ट्रैक करने का भी विकल्प है उपयोगकर्ता अन्य शिकायतों के लिए राष्ट्रीय संपर्क केंद्र को 1800111950 पर या राज्य संपर्क केंद्र को 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................