संस्कृत भारती खैरथल तिजारा के तत्वावधान में गीता जयंती उत्सव का हुआ आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी) संस्कृत भारती खैरथल तिजारा के तत्वावधान में लाला जय नारायण पांची देवी खंडेलवाल स्मृति उद्यान में गीता जयंती उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें गीता के 12 वे अध्याय किया के श्लोको का वाचन किया गया एवं संस्कृत ध्येय मंत्र संस्कृत ध्येय गीत का वाचन किया गया और संस्कृत भारती के प्रकल्पों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महावीर सिंह चौधरी, मनमोहन सिंह चौधरी, पंकज शास्त्री पार्षद, किशन लाल जाटव, प्रहलाद छंगाणी, नंदलाल गुप्ता, वैध हरिराम शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार लोढा, प्रहलाद उपाध्याय, डा. ओमप्रकाश मान्धु, सतीष लोढा, सुभाष शर्मा, तनसुख लोढा, राजेन्द्र आचार्य, पुष्कर आचार्य मितेश परवाना, सत्यनारायण, रमाकांत गुप्ता, दीपचंद लोढा, रुपचंद भूटानी इत्यादि भक्तजन उपस्थित रहे