दिलीप भगत रोडवेज कर्मचारी न होते हुए भी सैदेव रोडवेज हित में रहते हैं प्रयासरत
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजस्थान रोडवेज के 61वे स्थापना दिवस पर 1 अक्टूबर को जयपुर में राजस्थान रोडवेज मुख्यालय में राजस्थान रोडवेज की अध्यक्षा शुभ्रा सिंह IAS व प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा IAS द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजस्थान रोडवेज स्थापना दिवस पर अच्छा कार्य करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को ही सम्मानित करती है किन्तु दिलीप भगतानी पहले व्यक्ति होंगे जो राजस्थान रोडवेज का कर्मचारी ना होकर भी राजस्थान रोडवेज द्वारा स्थापना दिवस पर उन्हें सम्मानित किया गया। रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह व रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने दिलीप भगत के द्वारा रोडवेज हित में किए गए कार्यों एवं रोडवेज की आय बढ़ाने के लिए दिये गये सुझावों की भी प्रशंसा की।
दिलीप भगत किशनगढ़ बास के निकटवर्ती ग्राम मोठूका के निवासी हैं। दिलीप भगत राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी ना होते हुए भी राजस्थान रोडवेज की बसों को अपनी जेब से पैसे लगा कर बसों को डेकोरेशन करवाने का कार्य बहुत लंबे समय से करते आ रहे हैं यह सब काम वो निस्वार्थ करते हैं यदि वह बसों में यात्रा भी करते हैं तो बाकायदा टिकट लेकर यात्रा करते हैं। बहुत से लोगों को जिनको राजस्थान रोडवेज की बस की समय या बस के नंबर जानकारी चाहिए तो दिलीप भाई को फोन करके उनसे जानकारी लेते हैं कि कौनसी बस कितने बजे जाएगी। बहुत लंबे समय से रोडवेज की सेवा करते आ रहे हैं उन्हें तिजारा डिपो व मत्स्यनगर डिपो की बसो के नंबर तक याद है। दिलीप के परिवार से बात की तो उन्होंने बताया कि इनका रोडवेज से लगाव देखकर ऐसा लगता है ये पिछले जन्म में राजस्थान रोडवेज का कर्मचारी रहे होंगे। हर समय रोडवेज के बारे मे ही सोचते रहते हैं।