जमीनी विवाद में युवक को ट्रैक्टर से कुचला, झगड़े के दौरान जमीन पर गिरा, मौत होने तक ट्रैक्टर चढाता रहा ड्राइवर

Oct 25, 2023 - 12:24
Oct 25, 2023 - 14:03
 0
जमीनी विवाद में युवक को ट्रैक्टर से कुचला, झगड़े के दौरान जमीन पर गिरा, मौत होने तक ट्रैक्टर चढाता रहा ड्राइवर

 वैर भरतपुर राजस्थान 

जमीनी विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी गई‌ आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर ने जमीन पर पड़े युवक पर बार-बार ट्रैक्टर को चढ़ाया ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेरहमी से किए गए इस मर्डर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मर्डर के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। यह मामला बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव का है। सदर थानाधिकारी जयप्रकाश परमार ने बताया कि अड्डा गांव में बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए ।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करने के साथ ही पथराव भी कर दिया। इसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी मारपीट में शामिल थी। झगड़े के दौरान निरपत गुर्जर उम्र 35 साल पुत्र अतर सिंह जमीन पर गिर गया। तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बावजूद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर बार-बार ट्रैक्टर को चढ़ा दिया। निरपत की मौके पर ही मौत हो गई। मर्डर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए ।मृतक निरपत गुर्जर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बयाना सीएचसी भेजा गया है ।घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। ग्रामीणों के अनुसार झगड़े के दौरान फायरिंग की आवाज भी आई थी। आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के बारे में पता लगाया जा रहा है।

 5 दिन पहले भी हुआ था झगड़ा :- जानकारी के अनुसार विवाद को लेकर 5 दिन पहले 21 अक्टूबर को भी बहादुर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान बहादुर और उसका छोटा भाई जनक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना को लेकर बहादुर के बेटे दिनेश ने दूसरे पक्ष के अतर सिंह और उसके बेटों निरपत ,विनोद, दामोदर और रिश्तेदार बृजराज के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया था।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow