आरसीआई के छात्र ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया--

बानसूर आरसीआई शिक्षा ग्रुप बानसूर के कक्षा 12वीं के छात्र प्रियांशु पुत्र दीप चंद यादव निवासी बाढ़ धुंधला बानसूर ने एसएमएस स्टेडियम जयपुर में 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में संपूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र तथा विद्यालय का नाम रोशन किया।
इससे पूर्व छात्र ने अलवर जिले में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर छात्र को विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से सर्टिफिकेट तथा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर चयनित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं के 13 विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आरसीआई के प्रांगण में 9 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।






