उंगली पर निशान राष्ट्र के नाम की थीम पर बैंड बादन के साथ बताया मतदान का महत्व
अलवर (अशोक भारद्वाज) विधानसभा क्षेत्र कठूमर में रिटर्निंग अधिकारी के आदेशों की पालना में स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सतरंगी सप्ताह अंतर्गत द्वितीय दिवस को ग्राम पंचायत तसई में कार्यक्रम आयोजित हुआ। तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव,विकास अधिकारी शशिबाला द्वारा ग्राम पंचायत तसई में बांध की पाल पर कार्यरत मनरेगा श्रमिकों को अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम की थीम पर बैंड वादन के साथ मतदान, प्रतिज्ञा, रैली तथा नाच गान कराते हुए मतदान चौपाल का आयोजन कर श्रमिक वर्ग को आगामी 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में शिवराम मीणा सहायक अभियंता नरेगा, सेक्टर अधिकारी एवं तसई बूथ के समस्त बीएलओ मौजूद रहे।