कठूमर: राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में मतदान को लेकर प्रत्याशियों को दिए निर्देश
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) राजकीय महाविद्यालय कठूमर में छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार को सभी प्रत्याशियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.रामनाथ खोरवाल ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण अनुशासन के साथ आचार संहिता का पालन करते हुए मतदान करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ कॉलेज परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थानाधिकारी सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार मोहम्मद हनीफ खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। निर्वाचन समिति के डॉ. के के शर्मा द्वारा छात्र संघ चुनाव के संविधान के बारे में जानकारी दी गई।
डॉ रश्मि गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। राजकीय महाविद्यालय कठूमर के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद पालीवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए, अनुशासन में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने हेतु निर्देश दिए।कार्यक्रम का संचालन डॉ.अशोक मीणा ने किया। बैठक के बाद दोपहर में करीब 1:00 बजे सभी प्रत्याशियों के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। जिसमें सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनावी एजेंडा कॉलेज प्रशासन व विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया।