अमर शहीद के नवमी शहादत दिवस पर विशाल भजन संध्या एवं अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन

Dec 19, 2023 - 22:27
Dec 19, 2023 - 22:29
 0
अमर शहीद के नवमी शहादत दिवस पर विशाल भजन संध्या एवं अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन

बावड़ी, जोधपुर (निसार गौरी )

बावड़ी तहसील क्षेत्र के खारी खुर्द गांव का अमर शहीद के नवमी शहादत दिवस पर विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ व अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 नवम्बर 2014 को जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सांस की तकलीफ होने से डूंगराराम मुंडन शहीद हो गए आर्मी वालों ने तत्काल इसकी सूचना अपने हेडक्वार्टर पर देकर शहीद का प्राथिक शव हेलीकॉप्टर से दिल्ली लाया गया जहां आर्मी के अधिकारियों ने अपने लाडले शहीद सपूत को अंतिम विदाई लेकर उनकी पार्थिक देह को जोधपुर के लिए रवाना किया गया। उनके गांव खारी खुर्द में डूंगरराम मुंडन के शहीद होने की सूचना मिली तो हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और अपने लाडले सपुत के इंतजार में हाईवे पर खड़े रहे 1 घंटे बाद जूही आर्मी के जवान अपने  भारी काफीले के साथ शहीद के पार्थिक शव को लेकर उनके गांव की तरफ बढ़ने लगे तो वहां खड़े हजारों की संख्या में लोग देश भक्ति नारों से पूरे आसमान को गुजमायन कर दिया ओर खारी खुर्द गांव में राजनेता जिला कलेक्टर बावड़ी उपखंड अधिकारी तहसीलदार विकास अधिकारी बावड़ी प्रधान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शहीद डूंगराराम मुंडन के पार्थिक देह पर पुष्प चक्र चढ़कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा राजकीय सामान शहीद की अंत्येष्टि की गई ।

तब से लेकर आज तक विगत 9 सालों से गांव के युवा शहीद के साहदत दिवस पर शहीद के प्रतिमा के पास विशाल भजन संध्या कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के जाने-माने लोक भजन कलाकार भाग लेते हैं । इस कार्यक्रम की बागडोर युवा वर्ग के हाथ में रहती हैं चाहे चाहे कितना भी खर्च हो जाए युवा अपनी जेब से लगाते हैं किसी के आगे हाथ नहीं फेलाते इनके साथ-साथ  शहीद की प्रतिमा के पास  नवयुवकों को फौज की ट्रेनिंग के लिए ग्राउंड भी बनाया हुआ है और सुबह-शाम गांव के छात्र दौड़ लगाकर वर्जिश भी करते हैं आज के कार्यक्रम में भजन संध्या के पश्चात 
 सुबह रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ग के लोग भाग ले सके जिसमें अलग-अलग उम्र के लोगों की टीमे में गठित की और महिलाओं व पुरुष बढ़ चढ़कर रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लिया विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया इसके पश्चात भव्य श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजन किया जिसमें सभी 36 कोम के लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चढ़कर  सजल नेत्रों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है