सरकार ने दिए जांच के आदेश , मनरेगा में सर्वाधिक खर्च करने वाली भरतपुर की सात ग्राम पंचायत शक के घेरे में

Dec 24, 2023 - 09:04
Dec 24, 2023 - 14:33
 0
सरकार ने दिए जांच के आदेश , मनरेगा में सर्वाधिक खर्च करने वाली भरतपुर की सात ग्राम पंचायत  शक के घेरे में

 भरतपुर जिले में मनरेगा योजना में सर्वाधिक खर्च करने वाली 7 ग्राम पंचायत शक के घेरे में आई है। जिनकी जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसमें वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्य मौके पर कराये या नहीं इत्यादि को देखा जाएगा। इस वर्ष में सर्वाधिक बयाना पंचायत समिति की पंचायत शेरगढ़ ने एक ही साल में एक करोड़ से भी ज्यादा की राशि खर्च कर दी है। ऐसे ही अन्य पंचायतों में भी इस दौरान जमकर खर्च किया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के अतिरिक्त मुख्य सचिव के आदेश पर अब उच्च स्तरीय जांच होगी। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा योजनांन्तर्गत वर्ष 2022-23 में सामग्री मद में अधिकतम व्यय करने वाली ग्राम पंचायतों की जांच की जाएगी। कार्य अधिनियम एवं वित्तीय प्रावधानों के अनुरूप कराए जा रहे हैं या नहीं। इसकी जांच होगी कलेक्टर व जिला परिषद सीईओ दाताराम के निर्देशन में उच्च स्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग दो टीम जांच करेंगी ।जिसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी हो चुकी है ।

इन 5 ग्राम पंचायतों की जिला परिषद सीईओ के निर्देशन में होगी जांच

5 ग्राम पंचायतों खैमरा (सेवर ),सलेमपुर खुर्द (भुसावर), एक्टा( उच्चैन) ,महमदपुरा(बयान) बुराना( रूपवास )की जांच जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम के निर्देशन में गठित टीम जांच करेगी ।इस टीम में तहसीलदार उच्चैन भानुप्रताप, पंचायत समिति बयाना के विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर, नरेगा जिला परिषद के अधिशाषी अधिकारी हरि कुमार शर्मा शामिल है ।

इन 2 ग्राम पंचायतों की जिला कलेक्टर के निर्देशन में होगी जांच 

जिले की पंचायत समिति बयाना की 2 ग्राम पंचायतों शेरगढ़ एवं सिंघाड़ा की जांच के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर लोकबंधु के निर्देशन में गठित टीम जांच करेगी ।इस टीम में उपखंडाधिकारी अमीलाल यादव, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता तरुण कुमार शर्मा व पंचायत समिति डीग के विकास अधिकारी आरती गुप्ता शामिल है।

 मनरेगा में किस गांव में कितने रूपए हुए खर्च 

 ब्लॉक भुसावर - ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द 41.47 लाख, ब्लॉक उच्चैन - ग्राम पंचायत एक्टा 25 . 80 लाख ब्लॉक रूपवास - ग्राम पंचायत बुराना 16.05 लाख ,ब्लॉक सेवर ग्राम पंचायत खेमरा 17.44 लाख, ब्लॉक बयाना ग्राम पंचायत शेरगढ़ 110.05 लाख , ब्लॉक बयाना ग्राम पंचायत सिंघाड़ा 47.40 लाख 

यह खर्च वर्ष 2022 में किया गया है 

सर्वाधिक खर्च करने वाली पंचायतों की जांच होगी.. दाताराम

महात्मा गांधी नरेगा के तहत वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक खर्च करने वाली ग्राम पंचायतों की जांच के निर्देश मिले हैं। जिनकी पालन में अलग-अलग दो टीम गठित की गई है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

 दाताराम.. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow