शनिवार व रविवार एवं 31 मार्च को भी खुले रहेंगे उपपंजीयक कार्यालय

भरतपुर, (27 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कार्यालय महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान अजमेर द्वारा जारी निर्देशानुसार आमजन की सुविधा हेतु शनिवार व रविवार एवं 31 मार्च 2025 को राजकीय अवकाश के दिन भी अन्य कार्यदिवसों की भांति खुले रहेंगे।
उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक मुनिदेव यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के अन्तिम सप्ताह में लगातार तीन दिन राजकीय अवकाश होने के बावजूद आमजन की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए विभाग के निर्देशानुसार वृत कार्यालय एवं वृत्ताधीन समस्त उपपंजीयक कार्यालय शनिवार व रविवार एवं 31 मार्च 2025 को राजकीय अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि 1 अप्रेल 2025 से सप्ताह में 2 दिवस प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक जिला मुख्यालय पर स्थित उपपंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे। आमजन उपरोक्त अवकाश दिवसों में कार्यालय में अपने दस्तावेज पंजीयन करा सकेंगे। साथ ही एमनेस्टी योजनान्तर्गत पुरानी बकाया वसूली की राशि में व्याज व शास्ति की नियमानुसार रियायत का लाभ लेते हुए राशि जमा करा सकेंगे।






