श्री जैन श्वेताम्बर पल्लीवाल संभवनाथ जैन मंदिर पर छठी वार्षिक ध्वजा चढ़ाई
वैर भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में श्री जैन श्वेताम्बर पल्लीवाल संभवनाथ जैन मंदिर में छठी वार्षिक ध्वजा बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से चढ़ाई गई।विधिकारक हर्ष जैन गंगापुर द्वारा स्नात्र पूजा,सत्रह भेदी पूजा के आयोजन कराकर ध्वजा चढ़ाई गई। जिसमें मुम्बई से पधारे ध्वजा के लाभार्थी परिवार धनशुल छेड़ा चैत्या छेड़ा की तरफ़ से ध्वजा चढ़ाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अन्त में आरती मंगल दीपक एवं शांति कलश कर प्रभावना वितरण कर कार्यक्रम की इतिश्री की गई । कार्यक्रम में विजय जैन,हर्ष जैन,सरोज जैन, इन्दिरा जैन, हज़ारी लाल नगायच, वेदप्रकाश दत्तात्रेय, हाकिम चौधरी, कृष्ण गोपाल शर्मा, जगदीश प्रसाद, बनवारीलाल,छैलविहारी आदि श्रावक, श्राविकाएं मौजूद थे।