पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप मे मनाई

Dec 25, 2023 - 17:50
 0
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप मे मनाई

जहाजपुर (आज़ाद नेब) नगर पालिका कार्यालय पर पुर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ और अटलजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। विधायक गोपीचंद मीणा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने भी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।

कार्यक्रमके दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा की साढ़े 9 साल से मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकास और सुशासन के जो नए प्रतिमान स्थापित किए, इसकी आधारशिला श्रद्धेय अटल जी ने अपने शासनकाल में रख दी थी। आज का दिवस सुशासन दिवस के रूप में बीजेपी की सरकारें आयोजित कर रही हैं और अटल जी का स्मरण कर रही हैं। उनके मूल्यों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगकर कार्य करने का संकल्प भी ले रही हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी का यह वर्ष जन्मशताब्दी वर्ष की शुरुआत भी है। 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में उनका जन्म हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी कर्मभूमि के रूप में यूपी को चुना साथ-साथ शिक्षा भी उन्होंने यूपी में अर्जित की। इस दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, नगर, विधानसभा प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश अग्रवाल, शंकर नागोरी, शंकर मंडोवरा, राकेश पत्रिया, दिनेश पत्रिया, रामप्रसाद टाक, जीएसएस अध्यक्ष सत्य नारायण मीणा, कैलाश टेपण, अमित बिड़ला, कमल बांगड़ सहित पालिका के पार्षद व अन्य लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................