श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति द्वारा घर-घर किया जा रहा निमंत्रण पत्रों का वितरण
कोटपूतली (बिल्लूरामसैनी)
श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति द्वारा घर-घर निमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा रहा है। जैसे-जैसे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, लोगों में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। अभियान संयोजक अरुण सैनी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई दिनों से जोरदार तैयारियां चल रही हैं। श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा का आगामी 07 जनवरी को प्रात: 11.15 आयोजन किया जायेगा। 500 वर्षो के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम अपने सिंहासन पर विराजने वाले हैं। ऐसे में उनका हर भक्त ये जानने को उत्सुक है कि इतने सालों बाद बन रहा श्रीराम मंदिर आखिर कितना भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है। सह संयोजक नेमीचंद हिन्दू ने बताया कि बुधवार को त्रिवेणी धाम के श्री रिछपाल दास जी महाराज को अनादिक निमंत्रण दिया गया एवं भव्य कलश यात्रा में आने का निवेदन भी किया गया। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष रामविलास सिंघल, जिला मंत्री महावीर सिंह, विहिप विभाग संपर्क प्रमुख योगेश, केदार टांक, ख्यालीराम सैनी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।