युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित, समर्थ भारत के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका - गोकुलचंद सैनी

Feb 29, 2024 - 19:15
 0
युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित,  समर्थ भारत के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका - गोकुलचंद सैनी

कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय विभाग की इकाई नेहरू युवा केंद्र संगठन अलवर एवं युवा जागृति संस्थान बानसूर के संयुक्त तत्वाधान में युवा जागृति संस्थान ,प्रभु भवन, प्रभु नगर स्थित स्किल कैंपस पर युवा संवाद 2047 कार्यक्रम का आयोज मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत उद्बोधन तथा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए युवा जागृति संस्थान के सचिव गोकुल सैनी ने बताया कि उक्त संवाद कार्यक्रम का आयोजन विकसित राष्ट्र 2047 बनाने के उद्देश्य से युवाओं को एक मजबूत और समर्थ भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाना है इसके लिए सभी युवाओं को हर दृष्टि के समस्त प्रकार के विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा और तकनीकी को माध्यम मानते हुए हमें नित्य प्रगति की ओर बढ़ाना होगा। विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट यूथ  कोऑर्डिनेटर(जिला युवा समन्वयक) पंकज कुमार ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के अनुसार देश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा करने का लक्ष्य है इस अमृत महोत्सव काल के दौरान सांस्कृतिक आर्थिक तथा आधारभूत ढांचागत विकास एवं शैक्षणिक दृष्टि से भारत देश के सभी युवाओं को सक्रिय रूप से योगदान देने की आवश्यकता है वर्ष 2047 तक मजबूत भारत को आकार देने में सक्षम युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी की हर सोच से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकजुटता एवं नागरिक कर्तव्य  आदि विषयों पर आधारित मुख्य बातें बताई एजुकेशन डिपार्टमेंट से राकेश सैनी ने बताया कि युवा स्वस्थ्य आदतों को अपनाकर राष्ट्र का मजबूत स्तंभ बन सकता है वर्तमान समय में युवा सोशल मीडिया का सदुपयोग कर  सोशल मीडिया की तकनीकी को शिक्षा सहित अनुसंधान की ओर सही उपयोग करते हुए विकसित राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएं  क्योंकि युवा विद्यार्थी देश का भविष्य है।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट यूथ कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार, युवा जागृति संस्थान के सचिव गोकुल सैनी ,संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी, एजुकेशन डिपार्टमेंट से राकेश सैनी, लालचंद सैनी व समस्त युवा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

  • बिल्लूराम सैनी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................