विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का चौमूं में हुआ आयोजन, केन्द्र की योजनाओं का लोगो दिया लाभ

केन्द्र की योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने का लक्ष्य - पूर्व विधायक रामलाल शर्मा।

Jan 11, 2024 - 19:00
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का चौमूं में हुआ आयोजन, केन्द्र की योजनाओं का लोगो दिया लाभ

चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) चौमूं शहर में गुरुवार को "विकसित भारत संकल्प यात्रा"  शिविर नगर परिषद चौमूं और सुभाष सर्किल चौंमू में आयोजित किया गया। शिविर में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने पहुँचकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गोविन्दगढ पंचायत समिति के सभी पंचायतो में पहुंचकर देश के यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की गारंटीयों और योजनाओं को को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया जा चुका है। शिविर में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, माई भारत एप्प पर रजिस्ट्रेशन, दवा वितरण और किसान क्रेडिट का लाभ दिया गया।

पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा संचालित 17 जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय योजनाओं में आयुष्मान भारत, ग़रीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान किसान क्रेडिट कार्ड,  पीएम पोषण अभियान,  हर घर जल जीवन मिशन, शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा, उज्ज्वला, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई बस सेवा, अमृत योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान तथा वंदे भारत ट्रेन व अमृत भारत स्टेशन योजना की जानकारी देने का कार्य कियाजाएगा।योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा तथा योजना की जानकारी देने के साथ ही अंतिम पंक्ति में बैठे लाभार्थी को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। शिविर में उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ सहित पार्षदगण और आमजन उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................