मुख्य समारोह किला स्थित बिहारी जी मन्दिर में होगा आयोजित

Jan 18, 2024 - 19:02
Jan 18, 2024 - 19:14
 0
मुख्य समारोह किला स्थित बिहारी जी मन्दिर में होगा आयोजित

*बडी एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का किया जायेगा सीधा प्रसारण *

भरतपुर, 18 जनवरी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीरामजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान जिले के सभी राजकीय, अराजकीय एवं प्रन्यास प्रबंधित मंदिरों में विशेष सजावट, आरती एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम होगा। मुख्य समारोह किला स्थित बिहारी जी मंदिर में होगा जिसमें बडी एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। 

 सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि सभी मंदिरों में विशेष सजावट, विद्युत रोशनी, रंगोली, दीपदान एवं धार्मिक कार्यक्रम व साफ-सफाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि भरतपुर जिले के 28 राजकीय आत्मनिर्भर मंदिरों को विशेष साफ-सफाई, विद्युत रोशनी, फूलबंगला, दीपदान एवं सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीस पाठ, प्रसाद वितरण आदि हेतु प्रति राजकीय मंदिर राशि 10 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि बिहारी जी मंदिर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके तहत बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन पर अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा, फूल बंगला झांकी बनाई जायेगी । उन्होंने बताया कि 21 जनवरी की रात्रि से रोशनी सजावट, नवीन पोशाक एवं विशेष प्रसाद वितरण तथा भजन संध्या के साथ 3100 दीपकों से दीपदान एवं रंगोली सजावट आदि कार्यक्रम आयोजित होगे जिसमें श्रृद्धालुओं को बड़ी संख्या में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहारी जी मंदिर में मुख्य कार्यक्रम प्रातःकालीन दर्शनों के दौरान आयोजित होगे। उन्होंने बताया कि प्रमुख 7 मंदिरों में नगर निगम के सहयोग से विशेष साफ-सफाई कराई जा रही है। मंदिर के पुजारियों से निरंतर सम्पर्क एवं समन्वय कर कार्यक्रम को भव्य रूप में मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow