राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोमी में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव
गुरला (बद्रीलाल माली)
गुरला : नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला गुरला स्थित मोमी में मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोमी में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ गुरला सरपंच श्रवण गुर्जर व पीईईओ निलम कुमार पुरोहित द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर शुभारंभ किया इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए संस्थाप्रधान चंद्र मोहन ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी हुआ। इस दौरान गुरला सरपंच श्रवण गुर्जर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान गौरीशंकर माली जगदीश रेेबारी नरपत सिंह प्रेम बिश्नोई श्रवण बिश्नोई शिव कुमार बैरवा आशीष शर्मा कालू रेबारी नारायण सिंह कन्हैया लाल गुर्जर के द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को परितोषित प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ गिरिराज बिश्नोई राजकुमार अग्रवाल सुनीता बांगड़ नेहा शर्मा नीलम शर्मा संगीता यादव किरण कंवर चंद्रभान सिंह गंधार अन्जू जैन शमिॅला जोशी उपस्थित रहे