मुख्यमंत्री से जनसुनवाई के दौरान उपखंड भुसावर में आस्था के केंद्र कालिया बाबा पहाड़ पर हो रहे अवैध खनन को बंद करने की मांग

Feb 7, 2024 - 07:54
Feb 7, 2024 - 08:02
 0
मुख्यमंत्री से जनसुनवाई के दौरान उपखंड भुसावर में आस्था के केंद्र कालिया बाबा पहाड़ पर हो रहे अवैध खनन को बंद करने की मांग

वैर......... राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिन अपने गृह जिले भरतपुर दौरे पर रहे। भरतपुर दौरे के दूसरे दिन अपने गृह जिले भरतपुर में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान कई साधु भी अपनी समस्या को लेकर पहुंचे। साधुओं ने मुख्यमंत्री से उपखंड भुसावर  में आस्था के केंद्र कालिया बाबा पहाड़ पर हो रहे खनन को बंद करने की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि खनन कार्य बंद नहीं कराया गया तो 11 साधु आत्मदाह कर लेंगे। करीब 10-12 साधुओं ने जनसुनवाई के दौरान कालिया पहाड़ पर हो रहे खनन को रुकवाने के लिए ज्ञापन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहा कि यदि खनन बंद नहीं हुआ तो 11 साधु आत्मदाह कर लेंगे। मुख्यमंत्री ने साधुओं की मांग सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में आए बाबा भगवान दास ने बताया कि भुसावर, दौसा और कठूमर क्षेत्र तक फैली पहाड़ी पर कई मंदिर स्थित है। इस पहाड़ी को कालिया बाबा पहाड़ी और गोवर्धन के छोटे भाई रूप में जाना जाता है। इस पहाड़ी पर लंबे समय से खनन हो रहा है, जिससे प्रकृति के साथ मंदिरों को भी खतरा है। अमावस्या और पूर्णमासी को इस पहाड़ी की सप्तकोषीय परिक्रमा भी लगती है। हजारों लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई है। साथ ही खनन कार्य के चलते लोग सिलिकोसिस जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं व पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow