सरकारी खजाने में भरपूर राजस्व आय कराने वाले व्यापारी, कार्यालय भूखण्ड को तरसे
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) उत्तर भारत की प्रमुख मंडियों में शुमार खैरथल की अनाज मंडी के व्यापारियों के संगठन को मजबूत अपना कार्यकाल भवन निर्माण के लिए भूखण्ड के लिए तरसना पड़ रहा है। जबकि खैरथल की अनाज मंडी सरकारी खजाने में राजस्व आय कराने में अग्रणी रहती आई है। नवीन कृषि उपज मंडी यार्ड के विकसित होने के समय से ही व्यापारियों द्वारा उनके संगठन व्यापार समिति कार्यालय का भवन निर्माण कराने के लिए सरकार से भूखण्ड देने की मांग करते आए हैं। लंबे समय तक व्यापार समिति के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे अशोक डाटा ने इसके लिए भरसक प्रयास किए किन्तु मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, विधायकों और उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन आज तक भी मूर्त रूप नहीं ले पाए हैं। इस बार राज्य में किसान पुत्र भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने से व्यापारियों को उम्मीद जगी है कि वे उनकी मांग को अवश्य पूरा करेंगे।व्यापार समिति कार्यालय का अपना सुविधाओं युक्त भवन नहीं होने के कारण उन्हें इधर उधर भटकना पड़ रहा है। नवीन मण्डी यार्ड आने से पूर्व पुरानी अनाज मंडी में व्यापार समिति का कार्यालय बहुउद्देशीय बना हुआ रहा।उस समय व्यापारियों से संबंधित विभागों के अधिकारी भी व्यापार समिति के कार्यालय में ही कैंप करते थे।हाल ही में निर्वाचित व्यापार समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वे अपने वरिष्ठ सहयोगियों और कार्यकारिणी से चर्चा कर इस दिशा में भरसक प्रयास करेंगे।