भरतपुर स्थापना दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

Feb 8, 2024 - 19:51
Feb 8, 2024 - 19:58
 0
भरतपुर स्थापना दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

भरतपुर, 8 फरवरी। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में 13 से 19 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाले भरतपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये भरतपुर स्थापना दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाये। उन्होंने प्रशासन व पुलिस को संबंधित संगठनों एवं संस्थाओं के साथ समन्वय करते हुये कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने पुलिस को कार्यक्रम की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था करने व नगर निगम को शहर की सफाई सहित अन्य कार्य सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान लोहागढ विकास परिषद के संयोजक ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि 13 फरवरी को पुष्पांजलि एवं प्रबुद्धजन संगोष्ठी, 14 को कलश यात्रा, जनमहायज्ञ, 14 से 17 फरवरी तक नगर निगम क्षेत्र में सफाई अभियान, 16 फरवरी को साईकिल रैली, 17 फरवरी को चित्रकला प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन, 18 फरवरी को महाआरती व मास्टर आदित्येन्द्र स्मृति भाषण प्रतियोगिता, दीपदान व रोशनी सजावट, 19 फरवरी को रंगोली सजावट, स्वाभीमान मार्च, पुष्पांजलि एवं सांस्कृतिक संध्या के प्रस्तावित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कार्यक्रम के बारे में चर्चा कर आवश्यक सुझाव आमंत्रित किये गये। 

इस अवसर पर जिला समन्वयक लोहागढ विकास परिषद योगेश शर्मा , कैट के मनोज तिवारी एवं संतोष खण्डेलवाल, संयोजक भरतपुर स्थापना दिवस अनुराग गर्ग, प्रोफेसर एमएसजे कॉलेज डॉ. अशोक गुप्ता, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार नरेन्द्र निर्मल, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा, प्राचार्य आरडी गर्ल्स कॉलेज डॉ. सुजाता चौहान, लोहागढ विकास परिषद से ओमप्रकाश आजाद सहित जेसीआई, गायत्री परिवार, गायत्री शक्तिपीठ, रोशनी क्लब, लॉयन्स क्लब, ऑटो मोबाईल सोसायटी के प्रतिनिधि एवं समाज सेवी गिरधारी तिवारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्वेता यादव एवं यूआईटी सचिव कमलराम मीणा, सीओ नगेंद्र कुमार व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow