विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत फोटो युक्त मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन

Feb 8, 2024 - 19:43
Feb 8, 2024 - 19:57
 0
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत फोटो युक्त मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन

भरतपुर, 8 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के तहत राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से भगवत प्रसाद एवं गिरीश चतुर्वेदी, कांग्रेस से योगेश सिंघल एवं दयाचन्द पचौरी व बहुजन समाजवादी पार्टी से कैलाश बाबू गौतम मौजूद रहे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से चर्चा कर अवगत करवाया कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में मतादाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन आज 8 फरवरी 2024 को कर लिया गया है। उन्होंने प्रारूप प्रकाशन के समय एवं अन्तिम प्रकाशन के समय मतदाताओं की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि 8 फरवरी 2024 तक भरतपुर डीग जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 66 हजार 517, नगर में 2 लाख 49 हजार 229, डीग-कुम्हेर में 2 लाख 56 हजार 327, भरतपुर 2 लाख 79 हजार 656, नदबई में 2 लाख 91 हजार 394, वैर में 2 लाख 72 हजार 64 एवं बयाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 65 हजार 804 मतदाताओं सहित कुल 18 लाख 80 हजार 991 मतदाता हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की के 8 फरवरी 2024 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के पश्चात् जिन मतदाताओं ने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, जिनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है। ऐसे पात्र मतदाता 8 फरवरी 2024 के पश्चात् निरन्तर अद्यतन की प्रकिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं एवं संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में अपंजीकृत पात्र मतदाता, स्थायी रूप से स्थानान्तरित मतदाता एवं मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों में संशोधन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं विशेष योग्यजन मतदाताओं को उनके आवेदन करने पर मतदान के समय घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा एवं अद्यतन प्रकिया के अन्तर्गत मतदाता पंजीयन की दृष्टि से मतदाता बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए 1450 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों पर सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की कि सभी राजनैतिक दल मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति करें। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2024 के संदर्भ में अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियां उपलब्ध करवाई गई साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जाँच के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

---0---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow