पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का स्थानान्तरण: ज्येष्ठा मैत्रयी होंगी नई एसपी

कलक्टर की तरह दुसरी पुलिस कप्तान भी होगीं महिला

Feb 16, 2024 - 22:18
 0
पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का स्थानान्तरण: ज्येष्ठा मैत्रयी होंगी नई एसपी

कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) राज्य सरकार द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ जिले की जिला कलक्टर के बाद शुक्रवार को जारी की गई आईपीएस अधिकारियों की स्थानान्तरण सूची में यहाँ कार्यरत पुलिस अधीक्षक का स्थानान्तरण भी कर दिया गया है। कलक्टर की तरह लगातार दुसरी बार पुलिस अधीक्षक के पद पर भी महिला अधिकारी को ही लगाया गया है। यहाँ कार्यरत एसपी रंजीता शर्मा का स्थानान्तरण दौसा किया गया है। जबकि सिरोही में कार्यरत पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नये पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है। मूलत: मध्यप्रदेश की रहने वाली ज्येष्ठा पहले मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी थी, बाद में उनका चयन आईपीएस में होने के बाद वे राजस्थान में बतौर एसपी तैनात हो गई। सिरोही से पूर्व वे जयपुर में डीसीपी क्राईम एवं भीलवाड़ा व उदयपुर में एएसपी के पद पर भी कार्यरत रह चुकी है। उनका जन्म मध्यप्रदेश के गुना में हुआ था। इनके पिता गिरिश चंद आर्य एमपीईबी, जबकि माँ मंजू देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में प्राचार्य पद पर तैनात है। ज्येष्ठा मध्यप्रदेश में पीसीएस परीक्षा में चयनित होकर 2014 में डीएसपी बनी थी। जिसके बाद इनकी तैनाती मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रही। सिरोही जिले में तैनाती के दौरान इन्होंने विगत वर्ष आये विप्रजॉय तुफान के दौरान पुरी मुश्तैदी से संकट काल में लोगों की सहायता की। साथ ही अपराध पर नकेल डालने में भी काफी सक्रिय दिखाई दी। ज्येष्ठा का चयन यूपीएससी में वर्ष 2018 में हुआ था। जब इन्होंने 156 वीं रैंक प्राप्त की थी। उन्होंने डीएसपी पद पर कार्यरत रहते ही यूपीएससी की तैयारी की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है