रैणी कस्बे मे जागिंड समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयन्ती
रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी कस्बे मे शुक्रवार को बडी ही धूमधाम से जागिंड समाज द्वारा विश्वकर्मा भगवान जयन्ती मनाई गई और कस्बे के मुख्य चौराहो पर होती हुई मुख्य बाजार से कलश यात्रा निकाली गई और झाँकी निकाली गई। इधर माचाड़ी मे इस अवसर पर तहसील जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह एवं विकास समिति व मंदिर निर्माण समिति द्वारा हट्टी गोपाल जी के मंदिर से विश्वकर्मा जयंती शोभा यात्रा 22 फरवरी 2024 गुरुवार को 12:15 बजे बैंड बाजों के साथ निकाली गई।
इस शोभा यात्रा में विश्वकर्मा भगवान,गणेश जी, शंकर पार्वती,राम दरबार सहित अनेक झांकियां टक्टरो में सगाई गई। यह शोभायात्रा हट्टी गोपाल मंदिर से शुरु हुई और कस्बे के बस स्टैंड,नंगेश्वर बाबा चौराहा,रैणी चौराहा व कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस हट्टी गोपाल जी के मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह ठंडे मीठे शरबत, पानी की व्यवस्था की गई। महिलाएं गीत गाते हुए व नाचते हुए शोभा यात्रा में चल रही थी। शोभा यात्रा के शुभारंभ से पहले रामायण पाठ का आयोजन किया गया उसके समापन पर पूजा अर्चना व हवन-यज्ञ आदि मंदिर के पुजारी पंडित रमेश चंद शर्मा द्वारा किया गया। रामायण पाठ का पठन आचार्य अशोक शर्मा द्वारा किया गया। शोभा यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सालोली सरपंच रामसिंह मीणा रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जांगिड़ समाज अध्यक्ष विश्राम जांगिड़ द्वारा की गई। शोभा यात्रा संपन्न होने के उपरांत सभी अतिथियों का साफा पहनाकर व विश्वकर्मा भगवान का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया उसके बाद सभी अतिथि व शोभा यात्रा में उपस्थित लोगों को भोजन प्रसादी पंगत में बैठाकर करवाई गई। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष सुभाष चंद जांगिड़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर कमलेश जांगिड़,रामबाबू जांगिड़, राम अवतार जांगिड़, सतीश चंद, मनोहर लाल, कैलाश चंद, जगदीश, राजू जांगिड राजगढ़, ब्रजमोहन लाइनमैन, सतीश पिनान प्यारेलाल माचाड़ी, खिल्लू जांगिड़, दिनेश चंद, नागराज शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शोभा यात्रा में उपस्थित रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी माचाड़ी से नागपाल शर्मा द्वारा दी गई है जबकि रैणी से देवेन्द्र जागिंड द्वारा दी गई है।