गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए विभिन्न स्थानों पर लगाएं परिंडे

सकट कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इन दिनों चल रहे 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के दौरान शिविर प्रभारी व्याख्याता श्रीकृष्ण मीना के नेतृत्व में मंगलवार को विद्यालय के कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं ने गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्यालय परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पेड़ों की शाखाओं पर मिट्टी के परिंडे बांध कर उनमें पानी डाला गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न स्थानों पर 21 परिंडे लगाएं व इन परिंडो में प्रति दिन पानी भरने का संकल्प लिया। इस मौके पर दल प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक गुरु सहाय सैनी, व्याख्याता दिनेश चंद्र सैनी, राजेंद्र मीणा बोलका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






