राजगढ़ रेलवे स्टेशन पुर्नविकास के बिंदुओं पर हुई चर्चा

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अमृत भारत योजना के तहत राजगढ़ रेलवे स्टेशन के हुए पुनर्विकास के उद्घाटन से पूर्व मंगलवार को डीएम संजीव दीक्षित रेलवे के आला-अधिकारियों के साथ राजगढ़ पहुंचे। अमृत भारत योजना के तहत राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुए पुनर्विकास कार्यो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। राजगढ़ रेलवे पर आए डीआरएम संजीव दीक्षित ने पुनर्विकास कार्यो का निरीक्षण किए। इस दौरान राजगढ़ नगरपालिका चैयरमैन सतीश दुहारिया के नेतृत्व में फाटक संख्या 140 पर आरओबी निर्माण व ट्रेनों के ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपा। वही डीआरएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में डीआरम मंडल जयपुर के संजीव दीक्षित ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मई को वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत योजना के तहत राजगढ़ रेलवे स्टेशन का कार्य हुआ है। जोकि जयपुर डिवीजन में आता है। राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर 13 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से कार्य किये गए है। उसमे यात्री सुविधाओं के कार्य किये है। अमृत भारत योजना के तहत राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर करीब 13 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य हुआ है। जिसमे बुकिंग ऑफिस, टिकट हॉल, स्टेशन प्रवेश द्वार, पोर्च सर्कुलेटिंग एरिया, टू व्हीलर व फोर व्हीलर पार्किंग के पुनर्विकास का कार्य हुआ है। इस मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।






