21वीं सदी के कौशल के अंतर्गत विधार्थियों में अभिव्यक्ति, संचार, अधिगम तथा व्यक्तित्व विकास के लिए मोबाइल क्रांति एक वरदान अथवा अभिशाप विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Feb 24, 2024 - 19:07
Feb 24, 2024 - 19:41
 0
21वीं सदी के कौशल के अंतर्गत विधार्थियों में अभिव्यक्ति, संचार, अधिगम तथा व्यक्तित्व विकास के लिए मोबाइल क्रांति एक वरदान अथवा अभिशाप विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

वैर- भरतपुर .... 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में 21वीं सदी के कौशल के अंतर्गत विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति ,संचार, अधिगम तथा व्यक्तित्व विकास के लिए 'मोबाइल क्रांति : एक वरदान अथवा अभिशाप ' विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया । वाद विवाद प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों ने मोबाइल क्रांति को एक वरदान के रूप में बताया जबकि साथ विद्यार्थियों ने मोबाइल क्रांति को एक अभिशाप के तौर पर अपने वक्तव्य में बताया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषभ धाकड़, द्वितीय स्थान सौरभ शर्मा एवं मयंक शर्मा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर प्रतिज्ञा कुमारी रही । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल क्रांति संचार के एक माध्यम के रूप में बिना तार के लोगों को जोड़ने के लिए हुई थी लेकिन लोग परस्पर जोड़ने के बजाय मोबाइल से ही जुड़ गए हैं जिसके परिणाम स्वरूप सामाजिक संबंधों और पारिवारिक रिश्तों में दूरियां बढ़ती जा रही है । प्रतियोगिता में मनीष कुमार मित्तल मुकेश कुमार शर्मा एवं सुमन चौधरी निर्णायक रहे तथा इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow