मैराथन दौड़ के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को किया जागरूक

Feb 24, 2024 - 19:11
 0
मैराथन दौड़ के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को किया जागरूक

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें  लाखन सिंह गुर्जर 

महुवा 24 फरवरी महुआ उपखंड  मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल महुवा के द्वारा बच्चों के  स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक करने हेतु पहली बार महुवा में रन फॉर हेल्थ या अर्थात मिनी मैराथन का आयोजनमहुवा मिडवे जयपुर रोड से अब्दुल कलाम स्टेडियम महुवातक किया गया इस मैराथन दौड़ में कक्षा छठवीं से नौवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इसको दो ग्रुप में बांटा गया पहला ग्रुप कक्षा छठवीं व सातवीं का और दूसरा कक्षा आठवीं में नौवीं का बनाया गया मिनी मैराथन दौड़ की शुरुआत मिडवे जयपुर रोड से हुई मिनी मैराथन दौड़ का उद्घाटन महुवा सी.आई.  जितेंद्र सिंह सोलंकी  प्रिंसिपल फादर जुगल किंडो महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष अवधेश अवस्थी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया

इस दौरान बच्चों ने पूरे जोश उमंग व उत्साह के साथ दौड़ लगाई तथा दौड़ते हुए अब्दुल कलाम स्टेडियम महुवा  तक पहुंचे मिनी मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी  लाखन सिंह  गुर्जर  महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवधेश अवस्थी  द्वारा बच्चों की प्रशंसा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का सेंट जेवियर स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्कूल बच्चों की अंतर निहित प्रतिभा को निखारने का माध्यम है और सर्वांगीण विकास करने का साधन है इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने का संदेश दिया और इस प्रकार के कार्यक्रमों की बहुत प्रशंसा की इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल फादर जुगल इंडो के द्वारा भी बच्चों की प्रशंसा की गई और बच्चों को स्वास्थ्य हेतु  जागरूक होने के लिए कहा गया उन्होंने बताया कि अगर स्वस्थ रहेंगे तो हमारे सारे कार्य अच्छे तरीके से संपन्न होंगे क्योंकि स्वस्थ तन में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा स्टेडियम में योगा, पीटी  एरोबिक्स ड्रिल मार्शल आर्ट जुंबा आदि मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इन कार्यक्रमों में बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया तत्पश्चात मुख्य अतिथि लाखन सिंह गुर्जर स्कूल मैनेजर फादर जान एरि विद्यालय प्रिंसिपल फादर जुगल किंडो अवधेश अवस्थी द्वारा मिनी मैराथन दौड़ में जीतने वाले विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया इसके बाद प्रिंसिपल फादर जुगल किंडो और मैनेजर फादर जॉन एरि के द्वारा मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लखन सिंह गुर्जर व कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष अवधेश अवस्थी  को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया इस मैराथन दौड़ में प्रशासन के द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया गया इसमें पुलिस प्रशासन ट्रैफिक  पुलिस मेडिकल टीम तथा महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष पत्रकार अवधेश अवस्थी  के द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया उन्हें के सहयोग के द्वारा यह मैराथन दौड़ पूर्ण रूप से सफल हो सका अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर शांति के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................