आर ए एस में पदोन्नत होने पर किया सम्मान

प्रत्येक व्यक्ति की मदद करना हर अधिकारी का दायित्व -नरूका

Aug 8, 2020 - 00:00
 0
आर ए एस में पदोन्नत होने पर किया सम्मान

डीग भरतपुर

डीग -  7 अगस्त  डीग यहा तहसीलदार सोहन सिंह नरूका के आर ए एस में पदोन्नत होने पर राजपूत समाज द्वारा गाँव अऊ में  डीग - कुम्हेर रोड स्थित करण सिंह पब्लिक स्कूल  मैं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें में  पूर्व सरपंच पति बाबू सिंह  द्वारा  तहसीलदार नरूका को 11 किलो की पुष्पों की माला , दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह के रूप में महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार नरुका ने कहा कि जनता की मदद करना हर अधिकारी का पहला कर्तव्य है । इसलिए सभी  अधिकारियों को पूर्ण ईमानदारी , कानून व नियमों के दायरे में रहकर  कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए जिससे लोगों में वह अपनी छवि हमेशा के लिए बना सके ।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद दर्शन सिंह भगवान सिंह यदुवंशी मुकेश सिंह , भरतसिंह एडवोकेट , ज्ञानु ठाकुर , विष्णु ठाकुर , किशन सिंह व घंशी घरवारी सहित गणमान्य लोगों ने तहसीलदार नरुका को पदोन्नति होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं ।   तहसीलदार  पदोन्नति के साथ ही  अलवर के नगर परिषद कार्यालय में आयुक्त के पद पर कार्यभार मिला है । इस मौके पर आसपास के ग्रामीण इलाकों से आये अन्य विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिक मौजद थे ।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow