सद्गुरु हरदेव सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संत निरंकारी मंडल ने नौगांवा में की सफाई
नौगावा (रामगढ़) संत निरंकारी मंडल नौगांवा के द्वारा सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष में नौगांवा कस्बे में सफाई की गई। संत निरंकारी मंडल नौगांवा के सदस्यों के द्वारा पंजाबी मार्केट स्थित गणेश मंदिर से चंडीगढ़बास तक सड़क व नालों की सफाई की । मंडल नौगांवा के मुखी राम सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिवस पर पूरे भारत में हर साल सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। नौगावा मंडल सदस्यों के द्वारा आज नौगावा कस्बे में सफाई की गई। उन्होंने बताया की सद्गुरु हरदेव सिंह ने समाज कल्याण के लिए रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, व्यवसाय मार्गदर्शन कार्य किए हैं। रघुपाल सिंह ने बताया की बाबा हरदेव सिंह प्रेम और करूणा की सजीव मूर्त थे और यही कारण था कि वह प्रत्येक स्तर के लोगों के प्रिय रहे, जिसका प्रतिबिंब संत निरंकारी मिशन है। निरंकारी मिशन में विभिन्न धर्म, जाति, वर्ण के लोग समस्त भेदभावों को भुलाकर प्रेम व शांतिपूर्ण गुण जैसे मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करते हैं। सफाई कार्यक्रम के दौरान मुखी राम सिंह, संचालक देशराज, रघुपाल सिंह एवं समस्त सेवा दल के भाई बहन व संगत सदस्य मौजूद रहे।