पुलिस ने गौतस्करो के चुंगल से छ: जिन्दा एक मृत गौवंश को मुक्त , गौतस्कर भाग जाने मे सफल

Feb 25, 2024 - 16:14
Feb 25, 2024 - 17:52
 0
पुलिस ने गौतस्करो के चुंगल से छ: जिन्दा एक मृत गौवंश को मुक्त , गौतस्कर भाग जाने मे सफल
गौवंश से भरी जप्त आयसर केन्ट्रा  

पहाड़ी (डीग) पुलिस ने बीती रात्रि को गश्त के दौरान गौवंश से भरी पिकअप को गौतस्करो के चुगल से मुक्त कराया है।पुलिस को चकमा देकर गौतस्कर भाग  जाने मे सफल हो गए है।जिन्दा गौवंश को गोैशाला भेज दिया गया हेै मृत गौवंश को दफना दिया गया है।
थाना प्रभारी बनेसिह ने बताया है की पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश भरतपुर, जिला पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार कामां के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सतीश यादव, पहाड़ी वृताधिकारी गिर्राज मीणा के निर्देशन में बदमाशान की चैकिंग इलाका पहाडी, सतवाडी, तिलकपुरी, बरखेडा,पांडेका गश्त करते हुए बीमा रोड पहुचे जहॉ मुखबिर खास से सूचना मिली की गौतस्कर गौंवश से भरी  आयसर केन्ट्रा जो बीमा से धीमरी की तरफ आ रही हेै कडी नाकेबंदी कराई गई।केन्ट्रा आती देख उसके चालक को रूकने का इ शारा किया गया। लेकिन चालक केन्ट्रा को घाटमीका चोैराहे होते हुऐ फतेहपुर गांव की तरफ भगाकर ले गया पीछा कर उसे पकडने का प्रयास किया गया। लेकिन गौतस्कर केन्ट्रा को गौंवश से भरी कब्रस्थान मे छोड कर सरसो की फसल का फायदा उठाकर भाग जाने मे सफल हो गए। पुलिस ने आयसर केन्ट्रा को कब्जे लेकर उसमे चार गाय दो जिन्दा बछडे एक मृत   बछियॉ को बरामद किया है।पुलिस ने गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर केन्ट्रा को जप्त कर गौवंश को गौशाला भेज दिया गया है मृत बछिया का पोस्टमार्टम के बाद शव दफना दिया गया हेै। पुलिस  फरार गौतस्करो की तलाश करने मे जुटी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ