राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटोल्याबास मे सरस्वती माता की मूर्ति करवाई स्थापित
राजगढ़ (अलवर ) राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम टहला के डॉ अभिमन्यु सिद्ध के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटोल्या बास मे माँ शारदा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गयी। इस अवसर पर सुबह पाटोल्या बास गांव के महादेव मंदिर से स्कूल तक कलश यात्रा निकली गयी। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं के अलावा पाटोलियाबास गांव की महिलाओं एवं पुरुषो ने बढ़ चढ़ कर कलश यात्रा मे भाग लिया। इसके पश्चात् पूर्ण मन्त्रोंच्चर के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की विधि पूर्ण की गई।
इस अवसर पर डॉ सिद्ध ने बताया कि मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि, संगीत, कला और ज्ञान की देवी माना जाता है। माँ की प्रतिमा से छात्र छात्राएं पढ़ाई के महत्व को समझ पाएंगे एवं जीवन में हमेशा ज्ञान प्राप्ति के लिए प्रेरित होते रहेंगे।अंत में छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणजनो ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर एफ सी आई सदस्य बृजेश शर्मा,राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभिषेक सिद्ध , बीसीएमओ राजगढ़ डॉ विशाल सिद्ध, डॉ. रमेश चंद,दयानंद लांबा, महेश चंद सिद्ध, डॉ. कावेरी सिद्ध,प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शर्मा, अध्यापक प्रहलाद मीणा, दीपक शर्मा, विनोद भारद्वाज, बलराम गुर्जर,रजनीकांत पटेल सहित ग्रामीण मौजूद थे।