तीन कॉपर की कोयल करीब 3 टन माल चोरी:ट्रक के ड्राइवर, खलासी समेत ट्रक के मालिक और ब्रोकर ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज
भिवाड़ी, राजस्थान
भिवाड़ी की एक कंपनी से महंगे कॉपर के बंडल लेकर महाराष्ट्र के जलगांव के लिए कुल 9 टन के कॉपर कोयल लेकर निकले एक ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी में से करीब तीन टन के कॉपर वायर के बंडल बेच दिए, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। इसको लेकर ट्रांसपोर्टर ने ट्रक के ड्राइवर, खलासी समेत ट्रक के मालिक और ब्रोकर ट्रांसपोर्टर के खिलाफ टपूकड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
भिवाड़ी के रहने वाले माधव यादव पुत्र रतन सिह अहीर ने बताया कि 23 फरवरी को शाम 4 बजे एक ट्रक में भिवाड़ी में संचालित अग्रवाल मेटल कम्पनी रिको चौक से नो टन कॉपर कोयल लोड किया गया था। यह माल महाराष्ट्र के जलगांव में जाना था। यह माल हमारे ट्रांसपोर्ट के जरिए लोड किया गया था। 24 फरवरी को सुबह करीब 4.21 बजे हैदर रोड लाइंस से ब्रोकर मुस्तकीम ने सूचना दी कि कॉपर से भरी गाडी को ड्राइवर सोहील पुत्र कासम और कंडकटर सकील पुत्र समसुदीन के द्वारा मायापुर गांव में खड़ी की गई थी। जिसमें से तीन कॉपर की कोयल चोरी हो गई जो करीब 3 टन माल है। सूचना के तुरंत बाद वह और उसके साथ राजेश कुमार ने आकर गाडी को देखा तो लोड माल मे से तीन कॉपर कोयल गायब मिली।