श्रीमद्भागव सप्ताह के तीसरे दिन वामनावतार और भक्त प्रह्लाद की कथा सुनकर श्रद्धालु हुए भावविभोर
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के तीसरे दिन भक्त श्रद्धालु वामनावतार की कथा सुनकर मनमुग्ध हो गए। शहर के वार्ड नं 16 में पंडित घनश्याम दास पार्क में चल रही संगीतमय भागवत कथा में आज श्रद्धालु उस समय भावविभोर हो गए जब व्यासपीठ से कथा सुनाते हुए विद्वान पं. धर्मेंद्र गिरधर जी महाराज ने वामनावतार प्रसंग का विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया। कथा करते हुए शास्त्री जी ने गृहस्थों के लिए शास्त्रोक्त नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गृहस्थ व्यक्ति को परिश्रमी होना चाहिए। ईमानदारी से धनोपार्जन कर परिवार का पालन-पोषण कर धर्म सम्मत दान यज्ञ आदि में भाग लेना चाहिए।
भक्त प्रह्लाद की कथा का वर्णन करते हुए उन्होंने श्रद्धालुओ को भक्ति में शक्ति के बारे बताते हुए कहा कि कैसे भक्त प्रह्लाद ने एक पापी और अत्याचारी के घर जन्म लेकर भी श्रीहरि पर दृढ़ आस्था और विश्वास से भक्ति करके परम पद को प्राप्त किया श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन से पधारे पं. धर्मेंद्र गिरधर जी महाराज के साथ म्यूजिकल ग्रुप के सदस्य सुंदर भजन कीर्तन के माध्यम से सहयोगी बन रहे हैं। इस कथा में वार्ड के सैकड़ों महिला पुरुषों के साथ बच्चों ने भी भाग लिया।