प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केन्द्र भुसावर द्वारा 88 वां त्रिमूर्ति शिव जयन्ती कार्यक्रम आयोजित
वैर(भरतपुर)- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र भुसावर के द्वारा 88 वां त्रिमूर्ति शिव जयंती कार्यक्रम आगरा सब जोन सह प्रभारी एवं भरतपुर सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्र. कु.कविता दीदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l " हम सभी के दो पिता हैं एक देहिक पिता दूसरा परमात्मा पिता हम परमात्मा को पिता तो कहते हैं परन्तु उसके स्वरुप का अनुभव नहीं कर पाते गाते हैं तुम मात पिता में शरण गहु तेरी परमात्मा पिता सदा अंधकार को दूर करने का कार्य करते हैं "उक्त विचार राजयोगिनी ब्र. कु. कविता दीदी ने अपने वक्तव्य में प्रस्तुत किये l
यहाँ मुझे इनका कार्य अपना बहुत ही रूचि कर और प्रेरणा स्पद है l उक्त विचार मुस्कान एक पहल के अध्यक्ष भ्रा. अरविन्द मित्तल ने शिव रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत किये l
चेयरमैन प्रतिनिधि भ्रा.प्रकाश ने सभी को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस संस्था के प्रति मेरी भावनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं, कलश यात्रा से पूरा भुसावर क़स्बा गौरान्वित हैं l
भ्रा. राजेंद्र पाण्डेय जी गाँधी ज्योति महिला महाविद्यालय के डायरेक्टर ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह संस्था महिला एवं बेटियों में ऐसे संस्कार प्रदान करती है जिससे पूरे समाज का ही नहीं पूरे राष्ट्र का कल्याण होता है
राजयोगिनी ब्र. कु. बबीता दीदी रूपबास सेवा केंद्र प्रभारी ने शिव रात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि शिव शिव कल्याणकारी है शिवलिंग पर बेर आक धतूरा चढ़ाने का अर्थ है कि हम अपने जीवन से बुराइयों का त्याग करते हैं l एवं परमात्मा से शक्ति भरते हैं l
कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति का गीत ए आत्माओं सुन लो शिव का संदेश ब्र.कु. गीता बहन ने की l सभी मंचा सीन अतिथियों का तिलक, बैज, पटका, माला पहना कर स्वागत किया गया l ब्र. कु.संस्कृति बहन ने संस्था का परिचय दिया ब्रह्माकुमारी अनु बहन ने सभी को परमात्मा का सत्य परिचय दिया l
सुबह कलश यात्रा को रूपवास सेवा केंद्र प्रभारी राज योगिनी बबीता दीदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l भुसावर के विभिन्न मार्गो से होकर के निकाली गयी l जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं एवं लक्ष्मी नारायण राधे कृष्णा हनुमान शंकर जी की झांकियां को भी सजाया गया l सभी अतिथियों द्वारा झंडारोहण किया गया एवं नारे लगाए गए और प्रतिज्ञा की गई l बच्चों ने भी सुंदर नृत्य के द्वारा सभी का मन मोहित किया l अंत में सभी को ईश्वरीय साहित्य एवं प्रसाद भेंट किया गया l इस कार्यक्रम में भ्रा.छीतरमल सोनी, ओंकार, रवि कुमारी,तनु एवं अनेक गांव से सैकड़ो भाई बहन उपस्थित हुए l