लुहारीकलां को उप तहसील बनाने की मांग, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Mar 6, 2024 - 16:28
 0
लुहारीकलां को उप तहसील बनाने की मांग, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जहाजपुर (आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत लुहारीकलां को उप तहसील बनाने की मांग करते हुए भाजपा नेता रामप्रसाद मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत लुहारीकलां एवं इसके आस-पास स्थित ग्राम पंचायतें अनुसूचित जन जाति बाहुल्य होकर अत्यन्त पिछड़ा क्षेत्र हैं। ग्राम पंचायत लुहारीकलां एवं आस पास स्थित ग्राम पंचायतों के निवासियों को वर्तमान में अपने राजस्व व अन्य राजकीय कार्यों हेतु तहसील मुख्यालय जहाजपुर जाना पड़ता है। इस क्षेत्र मे आवागमन के साधनों का अत्यन्त अभाव होने से इस क्षेत्र में निवासरत आमजन के लिये तहसील मुख्यालय जहाजपुर जाना बहुत ही मुश्किल एवं भारी परेशानी वाला कार्य होता है।

ग्राम पंचायत लुहारीकलां एवं आस पास की ग्राम पंचायते अनुसूचित जन जाति क्षेत्र होने के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी का एक तरफा वोट बैंक भी है। यह क्षेत्र विकास मे मामले अति पिछड़ा क्षेत्र भी हैं। इस क्षेत्र के समुचित विकास एवं इस क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी समुदाय को होने वाली समस्याओं को देखते हुए तथा इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिये ग्राम पंचायत मुख्यालय लुहारीकलां को उप तहसील मुख्यालय का दर्जा दिलाया जाकर आदिवासी समुदाय को राहत प्रदान कराने की असीम कृपा करे। इस क्षेत्र आम जनता आपकी सदा आभारी रहेगी।

इस दौरान सुबेदार नंदलाल रामनारायण, एडवोकेट बाबूलाल, गोपाल मीणा, बाबूलाल मीणा, कंवर सिंह मीणा, यज्ञ सिंह, नाहर सिंह, रामराज मीणा, श्री किशन मीणा मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................