फर्जीवाड़ा करने वालों की अब खैर नहीं फर्जी व डमी परीक्षार्थियों पर लगेगी रोक
राजस्थान की भर्तियों मे आजकल डमी परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल होकर लोगों को परीक्षा पास करा कर भर्तियों मे बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहे है। जिससे योग्य व मेहनत करने वाले युवा बेरोजगार अभ्यर्थी सरकारी नौकरियों मे पिछड़ रहे है। वही बिना मेहनत करने वाले फर्जी अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है। इससे उनके मन मे ठेस लगती है। हाल ही मे सब इन्स्पेक्टर भर्ती मे फर्जीवाड़ा करने वाले कई लोगों को एसओजी ने गिरफ्तार भी किया है। राजस्थान सरकार के प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने सी-फेस के साथ मिलकर एक नए ऐप का निर्माण किया है। इस ऐप के माध्यम से परीक्षा केंद्र पर बड़ी आसानी से फर्जी एवं डमी सदस्य अभ्यर्थी को पकड़ा जा सकेगा।
इस ऐप का उपयोग आरपीएससी व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में किया जाएगा। राजस्थान डीओआईटी विभाग और सी फेस के इस ऐप का नाम ऑथेंटिकेशन ऐप रखा है। राजस्थान के दोनों भर्ती संस्थाएं इस तकनीकी का इस्तेमाल कर परीक्षाओं मे होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए करेंगे । अभी इस ऐप का ट्रायल चल रहा है। और जल्दी ही आगामी भर्तियों मे इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा ।
- कमलेश जैन