अध्यापक विद्यालय समय के दौरान धार्मिक कार्यों का बहाना बनाकर स्कूल नहीं छोड़ सकेंगे— शिक्षा मंत्री

Mar 2, 2024 - 08:29
 0
अध्यापक विद्यालय समय के दौरान धार्मिक कार्यों का बहाना बनाकर स्कूल नहीं छोड़ सकेंगे— शिक्षा मंत्री

जयपुर, राजस्थान 

 शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री  मदन दिलावर शुक्रवार को सीकर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने धोद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजीपुरा में सरस्वती प्रतिमा अनावरण किया तथा विश्व भारती कॉलेज सीकर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ किया।

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री  मदन दिलावर ने सीकर जिले की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजीपुरा में सरस्वती प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार का समावेशन बहुत जरूरी है। यह हमें अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनाता है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी अध्यापक विद्यालय समय के दौरान धार्मिक कार्यों का बहाना बनाकर स्कूल नहीं छोड़ सकेगा, ऐसा करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन या बर्खास्त करने तक की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में गलत  कार्य करने वाले शिक्षकों की अवैध संपत्ति और मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में विद्यार्थी की तैयारी और ज्ञान के आधार पर ही नंबर दिए जाएं तथा  इस संबंध में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्टेज पर स्वयं सूर्य नमस्कार कर इसकी सभी विधाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यालय के शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में  विधायक गोवर्धन वर्मा सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता शिविर का किया शुभारंभ

शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर ने सीकर स्थित विश्व भारती कॉलेज में युवा मामले एवं खेल विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत होने वाले 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए तथा इसे नुकसान नही पहुंचना चाहिए तथा हमारे आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन की मदद से विद्यालयों में गलत कार्य करने शिक्षकों  की लिस्ट तैयार की जा रही है। गलत कार्य  करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।  कार्यक्रम के क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर ने 1 से 7 मार्च 2024 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान धोद विधायक  गोवर्धन वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड  प्रेम सिंह बाजोर सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................