इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान
चौमूं उपखण्ड के सामोद निवासी शिक्षिका भगवती जाटोलिया का भी हुआ अभिनंदन।
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) सोमवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। नीम का थाना जिले के श्री माधोपुर ब्लॉक तथा अजीतगढ़ ब्लॉक की लगभग 150 से अधिक महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो चिन्ह देकर समानित किया गया। ब्लॉक श्री माधोपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीमारला कोटड़ी में कार्यरत सामोद निवासी शिक्षिका भगवती जाटोलिया सहित अन्य दो शिक्षिका सुनीता कुमारी (पी टी आई) महू तथा अर्चना शर्मा होल्या का वास को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैयरमेन संतोष देवी ,मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति अजीतगढ़ शंकर लाल यादव, विशिष्ठ अतिथि ए डी जे धर्मपाल मीणा , मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी अजीतगढ़ सुरेश कुमार शर्मा, प्राचार्य कन्या महा विद्यालय अजीतगढ़ , मौजूद रहे।
रेडक्रॉस सोसाइटी के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल मीणा ने बताया कि इस संगठन द्वारा समय समय पर अनेकों कार्यक्रम किये जाते रहे हैं जिनमे ब्लड डोनेशन केम्प, शिक्षा व स्वास्थ्य तथा जनसरोकार सम्बंदित कार्य । पीडित व मानवता की सेवा के लिये सेवा करना ही संगठन का मुख्य धैय है।
इस दौरान सी डी पी ओ मंजू भामु, रीना चाहर सहित अनेकों महिलाएं मौजूद रही।