पुलिस ने साइबर ठगी क़े चार ठगो को पकड़ 8 मोबाइल मय फर्जी सिम, एक टेबलेट, 5 एटीएम कार्ड सहित सामग्री जप्त की
सीकरी :- सीकरी थाना पुलिस ने साईबर ठगो के विरूद्व अभियान एन्टी वायरस के तहत कार्यवाही कर चार ठग पकड़ आठ मोबाइल सहित सामग्री पकड़ी। साइबर क्राइम को लेकर चल रहे अभियान को लेकर जाप्ता लेकर चार ठगो को पकड़ा और आठ मोबाइल मय फर्जी सिम, एक टेबलेट, पांच एटीएम कार्ड, पांच सील मोहर, एकचेक चेक बुक तथा दो रजिस्टर क़े इंद्राज सहित तीस हजार नगदी जप्त की। थानाधिकारी मुकेश ने बताया कि क्षेत्र मे अपराधियों क़े खिलाफ चल रही कार्यवाही क़े तहत मुखबिर खास की सूचना पर गोलकी-इमलाडी चौराहा के पास बने रोड बनाने के गिट्टी प्लांट के पास से मुलजिमान जाहिद पुत्र मोरमल निवासी गोलकी पुलिस थाना सीकरी जिला डीग व लियाकत उर्फ आकत पुत्र सुबान निवासी खरखड़ी पुलिस थाना सीकरी तथा रोबदीन पुत्र रहीश निवासी खरखड़ी पुलिस थाना सीकरी जिला डीग और कासम पुत्र मुट्टर निवासी रनियाला पुलिस थाना सीकरी क़े हिरासत मे लेने क़े बाद पूछताछ पर बताया है कि हम सभी आपस में जान पहचान वाले व रिस्तेदारी मे हे और हम सब मिलकर विभिन्न राज्यों मे करीब 150 लोगो को ठगी क़ा शिकार बनाकर और धमकी देकर हमारे बताये खातों मे नगदी डलवाई हे। जिसपर सभी से आठ मोबाइल मय फर्जी सिम, एक टेबलेट, पांच एटीएम कार्ड, पांच सील मोहर, एकचेक चेक बुक तथा दो रजिस्टर क़े इंद्राज सहित तीस हजार नगदी जप्त की।
- शैलेन्द्र गर्ग