चौथ माता मंदिर पर आयोजित होने वाले मेलों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Apr 5, 2024 - 16:51
 0
चौथ माता मंदिर पर आयोजित होने वाले मेलों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

राजगढ़,अलवर 

अलवर जिले की राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव सकट में स्थित प्राचीन चौथ माता मंदिर पर सकट चौथ माता मंदिर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई।
गौरतलब रहे कि दो दिवसीय वार्षिक मेला 27 व 28 अप्रैल को आयोजित होगा। ग्रामीण फूलचंद सैनी ने बताया कि इस वर्ष चौथ माता के मेले के मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से चौथ माता के मंदिर पर नव दिवसीय पंचम शत् चण्डी महायज्ञ एवं रामकथा का आयोजन किया जाएगा

बैठक के दौरान मेला व महायज्ञ को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों ने चर्चा की। यज्ञ व मेला कमेटी के अध्यक्ष नरसी राम एवं उपाध्यक्ष रामकरण ने बताया कि चौथ माता मंदिर पर 25 अप्रैल से 3 मई तक नवदिवसीय शत् चण्डी महायज्ञ एवं रामकथा का आयोजन होगा । आयोजन को लेकर 25 अप्रैल को प्रातः कस्बे की आसान की डूंगरी पर स्थित श्री ख़ाक नाथ जी महाराज मंदिर से चौथ माता मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएंगी। 
वही इसी दिन से प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक रामकथा व प्रातः 7 बजे से 11बजे एवं शाम 4 से 6 बजे तक शत् चण्डी महायज्ञ शिव रुद्राभिषेक व भैरव बाबा के पाठों का कार्यक्रम होगा। तथा प्रतिदिन रात्रि को 9 बजे से एक बजे तक श्री रामचरितमानस कला मंडल सकट के तत्वाधान में रामलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को शाम चार बजे ध्वजा रोहण के साथ चौथ माता का दो दिवसीय वार्षिक मेला प्रारंभ होगा वहीं मेले के दुसरे दिन 28 अप्रैल को शाम माता का भरा भर मेला एवं कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। वही मथुरा वृंदावन की कथा व्यास आरती किशोरी रामकथा का वाचन करेंगी। वही शतचण्डी महायज्ञ का कार्यक्रम नीमला गांव के यज्ञाचार्य पं विष्णु दत्त शास्त्री के द्वारा संपन्न करवाया जाएगा।यज्ञ एवं कथा का समापन पूर्णआहुति व भंडारे के साथ तीन मई को होगा।
 इस अवसर पर सर्व समाज के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे ।

  • अनिल गुप्ता 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................