सबसे कम मतदान प्रतिशत रहे गांव मुही में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दौसा धारा सिंह मीना ने दिया 85% मतदान का लक्ष्य
बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा
आज दिनांक 5/4/2024 को लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन अधिकारी दौसा देवेंद्र कुमार एवम सहायक निर्वाचन अधिकारी बांदीकुई रामसिंह राजावत के निर्देशन में स्वीप टीम बांदीकुई ने ग्राम मुही़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम के प्रारंभ में आदरणीय सी ई ओ धारासिंह मीना द्वारा हरी झंडी दिखाकर आई टी केंद्र मुही से रामलीला मैदान तक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। सीईओ धारा सिंह जी ने सभी ग्रामजन वासियो तथा आम जन मतदाताओं से इस बार अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि इस बार पूरे दौसा जिले में गांव मुही में सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत रहना चाहिए जिससे गांव का विकास हो सके तथा गांव नई बुलंदियों को छू सके। तथा आगे बताया कि आने वाली 7 अप्रैल एवं 14 अप्रैल को ग्रामों में बूथ लेवल पर मतदाता पर्चियां का वितरण होगा ।
स्वीप प्रभारी महेश बानापुरिया, सदस्य राधा मोहन शर्मा, संतराम यादव,प्रीतम सिंह, ललित नारायण शर्मा ने लोकगीतों के माध्यम से सभी आमजन मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। अंत में सीईओ धारा सिंह में सभी आमदाताओं को शपथ दिलवाकर निष्पक्ष एवं निडर होकर मत देने के लिए संकल्प करवाया। इस अवसर पर एसीईओ राजेश कुमार मीना,डीपीएम राजीविका बलदेव सिंह गुर्जर, एसडीएम बसवा रेखा मीना,बीडीओ बांदीकुई विनय मित्र,बीडीओ बसवा कुमुद सोलंकी, नायब तहसीलदार बांदीकुई राजेश सैनी एवं श्रवण कुमार मीणा, , ग्राम विकास अधिकारी मुही नौरत राम सैनी, स्वीप टीम सदस्य विजय शंकर शर्मा, विजय सिंह गुर्जर, सभी ग्राम वासी आमजन आदि उपस्थित रहे।