मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचने पर डॉक्टर के लगाई फटकार
सुधर जाओ नहीं तो किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाओग- डॉ मुकेश भूपेश
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश ने अस्पताल परिसर का औचक निरिक्षण किया l औचक निरीक्षण के दौरान कई तरह की कमियां पाई गई l जिस पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश ने अस्पताल परिसर में डॉक्टरों एवं नर्सिंग कर्मचारियों के जमकर फटकार लगाई l खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को बताया कि लोगों की कई दिनों से शिकायतें आ रही थी कि अस्पताल में डॉक्टर एवं नर्सिंग कर्मचारी समय पर नहीं आ रहे हैं l औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई डॉक्टर एवं नर्सिंग कर्मचारी समय पर अस्पताल न आकर लेट अस्पताल परिसर पहुंचे थे l निरीक्षण में सरकारी दवाई लिखने की बजाय बाहर की दवाइयां लिखी हुई पाई गई l इस दौरान अस्पताल परिसर में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ड्रेस कोड आई डी कोड बिना पहरे हुए नजर आए l इस पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए जल्द ही सभी को पाबंद कर आई डी कोड व ड्रेस कोड पहनने के निर्देश दिए l खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर एवं नर्सिंग कर्मचारी को निर्देश दिए कि भविष्य में कभी भी अस्पताल लेट में पहुंचे l उन्होंने कहा की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा l