श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

Dec 31, 2024 - 17:16
 0
श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)  कस्बे में स्थित श्री मनसा कन्या पी जी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के समापन पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश भूपेश थे l तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय निदेशक डॉ. ज्योत्सना सिखवाल रहे।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ भावना शर्मा व महाविद्यालय प्रबंधक सुशील बिजारणियां के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। प्रभारी पवन कुमार वर्मा के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
निदेशक सिखवाल व मुख्य अतिथि भूपेश ने बताया कि शिक्षा के जीवन में ऐसे कार्यक्रमों का विशेष महत्व होता है ऐसी गतिविधियों का आयोजन होना जरूरी है, ताकि आगामी सदियों तक संस्कृति को जीवित रखा जा सके। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था महारानी लक्ष्मीबाई ग्रुप द्वारा की गई।  इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, राकेश सैनी, पवन मेघवाल , सुरेश खारड़िया, प्रकाश चन्द, गजेंद्र सैनी, सुमन सैनी, ललिता सैनी, कविता सैनी सहित सैंकड़ो स्वयंसेविकाऐं मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सुरेश चौधरी द्वारा किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................