पचलंगी ओम शिव गौशाला में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न: महिलाओं ने कस्बे मे निकाली विशाल कलश यात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित ओम शिव गौशाला के परिसर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ l जड्या बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास महाराज के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम का समापन हुआ l गौशाला संरक्षक एवं राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि 12 जुलाई को गौशाला परिसर में मूर्तियों की पूजा अर्चना के साथ हवन का कार्यक्रम आयोजित हुआ l तत्पश्चात 13 जुलाई को गौशाला परिसर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विशाल भजनों की रसगंगा प्रवाहित की गई l
मदनलाल भंवरिया के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई गौशाला परिसर पहुंची l झाबर एण्ड छेला पार्टी हरजनपुरा मंडली की तरफ से सुप्रसिद्ध भजनों की रसगंगा भी प्रवाहित की गई l कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रतिभाओं का गौशाला परिवार की तरफ से सम्मान भी किया गया l धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गौशाला परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें दुरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l इस दौरान श्री लाल यादव ,ख्यालीराम नेचू, लालचंद बड़सरा, भवानी सिंह कुड़ी ,इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा, राकेश मटोलिया, पाचूराम जांगिड़, लक्ष्मण कुड़ी, गौशाला कोषाध्यक्ष रामनाथ कुड़ी, भगवान सहाय यादव गिरधारी लाल सैनी महेंद्र तेतरवाल ईश्वर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे l