पेयजल समस्या को लेकर दर्जनों महिला व पुरुषों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी
जब तक शुद्ध पेयजल की सुचारू व्यवस्था नहीं होगी तब तक रहेगा विरोध प्रदर्शन जार- सांवरमल गुर्जर
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) जल संघर्ष समिति के तत्वावधान में पेयजल समस्या ग्रसित ककराना में दर्जनों महिला पुरुषो द्वारा सांवर मल गुर्जर के सानिध्य में विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे यहां शुद्ध पानी की अत्यधिक किल्लत है, उपलब्ध पानी में फ्लोराइड, सोडियम , जैसे ख़तरनाक केमिकल की मात्रा अत्यधिक होने से हर घर का हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या, बीमारी रोग से ग्रेसित है। इसका एकमात्र उपाय 800 करोड रूपए की आलरेडी स्वीकृत कुम्भा राम लिफ्ट योजना ही है, जो उदयपुरवाटी की जीवनदायिनी शाबित होगी।जिसके लिए पेयजल संघर्ष समिति पिछले 2 माह से हमारे लिए संघर्षरत है,हम इनके संघर्ष में तन मन धन से पूर्णतया साथ है।
संघर्ष समिति अध्यक्ष नथू राम ने बताया कि ककराना के कालरिया की ढाणी व आस-पास अन्य बस्ती के लोगों का कहना है कि जल मिशन योजना की पाइप लाइन से भी वंचित रखा गया है। जो भेदभावपूर्ण है।संघर्ष समिति संयोजक के के सैनी ने बताया कि संघर्ष समिति हर गांव का भ्रमण कर पानी के किल्लत वाले क्षेत्रों में जाकर *घर घर जल*जनजागरण अभियान के तहत् ग्रामवासियों से रूबरू होकर प्रशासन को सचेत कर रही है,इसी कड़ी में आज ककराना का भ्रमण कर विरोध प्रदर्शन को कवरेज करने का काम किया है।
संयोजक सैनी ने बताया कि चौफुल्या चंवरा से फुले अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के कार्यक्रमो के माध्यम से घर -घर जल जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत 7 अप्रैल को फुले अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर चौफुल्या से कल से होगी, सांवर मल गुर्जर ने कहा कि शुद्ध पेयजल की सुचारू व्यवस्था नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, इस दौरान अन्य दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे इनमें झंडू,मस्ता राम, ग्यारसी लाल, रोहिताश सांवर, सुरेश,बंशीधर, सारली देवी, श्रवणी देवी, सुमन देवी, विमला देवी, धापू देवी, धन्नी देवी आदि अन्य अनेक मातृत्व शक्ति ने मटका फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया है।