शहीद के सम्मान में ग्रामीणों ने बाइक तिरंगा रैली निकाली:शहीद के बेटे ने अपने पिता को दी मुखाग्नि
चार दिन बाद पहुंचा शहीद सैनिक की पार्थिक देह बानसूर के गांव माजरा अहीर में:सम्मान में ग्रामीणों ने बाइक तिरंगा रैली निकाली-शहीद के बेटे ने अपने पिता को दी मुखाग्नि
खैरथल-तिजारा
खैरथल जिले के माजरा अहीर निवासी सेना में सूबेदार के पद पर तैनात डूयूटी पर तैनात बार्डर पर शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार अरूणाचल प्रदेश के चाइना बोर्डर पर बलवा पोस्ट पर तैनात 5 ग्रेडिनियर बटालियन में सूबेदार के पद पर तैनात बानसूर के गांव माजरा अहीर के रहने वाले गिर्राज प्रसाद यादव चार अप्रैल को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। जिनकी पार्थिव देह रविवार उनके गांव पहुंची।
जहां पर शहीद के सम्मान में ग्रामीणों ने शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भारत माता और शहीद गिर्राज प्रसाद अमर रहे के जयकारे गूंजते रहे। तथा शहीद का सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
सैनिक सूत्रों ने बताया कि गिर्राज प्रसाद यादव 1996 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके एक पुत्र और एक पुत्री है। शहीद गिर्राज प्रसाद का शव आज उनके गांव पहुंचने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने नम आंखों से जवान को विदाई दी।इस अवसर पर सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता