पहाडी के सांवलेर गांव में सोमवार को आग लगने से जला पशु चारा प्रशासन पहुचा मौके पर

अज्ञात कारणो से  सावलेर गांव में पशुचारो के बौगा ईधन मे लगी आग अग्निशमन ने आग पर पाया काबू

Apr 9, 2024 - 10:05
Apr 9, 2024 - 18:52
 0
पहाडी के सांवलेर गांव में सोमवार को आग लगने से जला पशु चारा प्रशासन पहुचा मौके पर
सावलेर गांव मे लगी आग 

पहाड़ी डीग-पहाड़ी तहसील के गांव सावलेर में सोमवार दोपहर को अचानक रिहासी घरो के समीप बने गैतवाडो में आग लग गई। जिसमे सेकडो मन चारा ईधन आदि जल कर राख हो गया है। प्रशासन ने अग्निशमनकी मदद से आग पर काबू पाया गया।

           

                         विडियो आग बूझाते ग्रामीण

जानकारी के अनुसार सावलेर गांव में हसन, दीनू, तैयव, इब्राहीम, सव्वीर, साहुन, हासव, इस्लाम, यूनूस आदि के रिहाशी मकानो के पीछे बने भूसा के बोगो व ईधन मे अचानक आग लग गई। देखते देखते आग बेकाबू हो गई। ग्रामीणो ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बाद मे सूचना पर प्रशासन ने दो अग्निशमन बुलाकर ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण की जानकारी नही हो सकी है तहसीलदार अनील कुमार ने बताया हैकी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई। आग में पशु ओ का चारा व ईधन केई लोगो के जल कर राखा होगए है। 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ