पुलिस डाल डाल, गौतस्कर पात पात  गौतस्करो की गिरफ्तारी को लेकर मेवात में पुलिस दबिश

पुलिस डाल डाल, गौतस्कर पात पात ,गौतस्करो की गिरफ्तारी को लेकर मेवात में पुलिस दबिश लावारिस मिले वाहन जप्त, 24 सदिंग्ध हिरासत 

Feb 20, 2024 - 19:33
Feb 20, 2024 - 19:34
 0
पुलिस डाल डाल, गौतस्कर पात पात  गौतस्करो की गिरफ्तारी को लेकर मेवात में पुलिस दबिश
फोटो- दबिश जप्त वाहन आरोपी

पहाड़ी(डीग)गौतस्करो की तलाश में मंगलवार अल सुबह जिले की पुलिस ने मेंवात में दबिश देने से गौतस्करो मे हडकंप मच गया ।गौतस्कर ठिकाने छोडकर फरार हो गए।पुलिस की दबिश के दौरान जो चपेट मे जो आया उसे हिरासत में लेकर पुलिस पहाडी थाने लेकर आई है।पुलिस ने मौके से संदिग्ध करीब दो दर्जन लोगो को हिरासत में लिया गया।इलाके मे लावारिस हाल मे खडी मिले कुछ वाहनो को भी जप्त किया गया है।
                           पुलिस महानिरीक्षक राहुलप्रकाश के आदेशानुसार ऑपरेशन नंदी योजना के प्रारम्भ में मेवात के पहाड़ी थाने इलाके के गांव कनवाडी, घाटमीका,फतेहपुर, गाधानेर, नीमली, भोलावास आदि गांवो में गौतस्करी को लेकर गौतस्करो के धरप
क्कड के लिए अल सुबह पुलिस ने लम्बे लवाजमें  के साथ दबिश दी। पुलिस की गाडियो को आता देख गौतस्कर घरो को छोड कर फरार हो गए। पुलिस को जिसने
टोका,रास्ते में मिला उसे राउन्ड किया गया। जिसमे २४ लोगो को हिरासत मे लिया गया। जिनसे गहनता से पूछताछ करने के बाद उनके खिलाफ कोई अपराधिक रिकार्ड नही मिलने व वांछित आरोपी नही होने पर परिजनो को सौेप दिया गया है। जिनमे सदिग्ध ४ व्यक्तिओ की भूमिका सदिग्ध होने के कारण उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। 
दबिश मे ये थे मोजूद 

अल सुबह पुलिस की ऑपरेशन नंदी की दबिश मेंअतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सतीश यादव कांमा, पहाड़ी सीओ गिर्राज सिह मीणा, पहाड़ी नगर,सीकरी, गोपालगढ़, कैथवाडा,जालूकी, कांमा,जुरेहरा, डीएसटी, डीग जिला पुलिस रेंज भरतपुर कार्यलय के जाप्ते के साथ दबिश दी गई।
दबिश मे जप्त वाहन पुलिस को दबिश  के दौरान लावरिस हालत मे एक ट्रेक्टर ट्राली, एक पिकअप, चार बाइके बरामद की गई। जिनकी जॉच की जा रही है।
जिन्हे पूछताछ के बाद छोडा गया 
 ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एएसपी  कामां व सीओ पहाडी के निर्देशन में  डिटेनशुदा  व्यक्ति अजरू पुत्र रफीक मेव निवासी कनवाडी , रफीक पुत्र असलूप निवासी कनवाडी , मसूद हसन पुत्र महेदी हसन , मुस्ताक पुत्र ईशाक , महेंदी हसन पुत्र ईशाक,हनीफ पुत्र रहीम खान , निवासी धाटमीका , सकील पुत्र दाउद निवासी मल्हाका , असगर पुत्र याकूब  रासिद पुत्र जहीर ,  इलियास पुत्र सकरू , रत्ती पुत्र खडडी ,  जाकिर पुत्र याकूब , जहीर पुत्र नजीर , इलियास पुत्र कम्मू , जानू पुत्र रहमू , अयूब पुत्र कम्मू , हारून पुत्र जहीर ,  निवासी फतेहपुर , असलम पुत्र इकराम निवासी नूह  हरियाणा ,  जाहुल पुत्र अमीखां निवासी नीमली , सब्बीर पुत्र मुन्ना  निवासी पहाडी भौलाबास थाना पहाडी  का आपराधिका रिकॉर्ड की जॉच करने के बाद उन्हे रिहा कर दिया गया है। 
        गोैरतलव हेै कि आऐ दिन गौवंश की  गोली मारकर हत्या करना आऐ दिन गौवंध के मामले सामने आत रहते है। लेकिन पुलिस गौतस्करो को पकडने में असहाय नजर आती है। क्योकि गौतस्करो का सूचना तंत्र इतना मजबूत हेै की पुलिस को आता देख जो मौके से फरार हो जाते है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ