अलवर मे मामूली कहासुनी में फायरिंग, मचा हड़कंप
अलवर,राजस्थान
अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र भूगोर तिराहे पर मामूली कहासुनी में हुए विवाद में गाड़ी सवार आधा दर्जन युवकों ने दुकान पर बैठे युवकों से मारपीट कर फायर कर दिया। ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस की गश्त को लेकर सवालिया निशान उठते है। जबकि जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दल निगरानी के लिए लगाए हुए है। लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि उन्हें ना पुलिस की परवाह है। जबकि पुलिस का स्लोगन आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय की जगह अपराधियों में विश्वास आमजन में भय होता होता दिखाई दे रहा है। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो सभी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित यशराज मीणा ने बताया की सुबह के समय वो अपने मित्रो के साथ वॉक कर चाय की दुकान पर बैठे थे के तभी मनीष मीणा हारून सूरज सहित अन्य करीब दो से तीन युवक आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर उन्होंने यशराज मीना पर फायर कर दिया। हालांकि फायर मिस होने के चलते किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाठी डंडों की मारपीट से हेमंत मीणा के हाथ में फैक्चर हो गया। घटना की के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, पीड़ित यशराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की मनीष हारून अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है टटलूबाजी का कार्य करते हैं क्षेत्र में भय बनाने को लेकर गाड़ियों में काले शीशे लगाकर हथियार व लाठी डंडे रखते हैं।हेमन्त मीना ने बताया कि वे भूगोर बाईपास पर मोर्निंग वॉक करकर बैठे हुए थे। जैसे ही 4-5 लड़के आये। उन्होंने आते के साथ ही मारपीट शुरू करदी। बीच-बचाव करने पर उन्होंने मेरा भी हाथ फ्रैक्चर कर दिया। उसके दोस्त छोटू पर मनीष नाम के लड़के ने पिस्टल से फायरिंग करी है। जिनमे अरुण, सूरज सहित दो थे जो भाग गए। छोटू मीना ने बताया कि भूगोर बाईपास का रहने वाला है। चार-पांच गाड़ियां है रास्ता जाम करने के लिए आये थे। जिन्हें कल भी समझाया था। सुबह भी तीन-चार चक्कर काटे। उन्होंने आते ही लाठी, डंडो से मारपीट शुरू करदी और बीच बचाव में उसके दोस्त हेमन्त मीना के भी चोंट आयी है। उन्होंने फायरिंग भी की है। उन्होंने कल देर रात्रि भी दुकान की शटर में पत्थर दिया है। जिनमे मनीष मीना, अरुण, सूरज सहित तीन-चार अन्य थे जिन्हें नही जानते। मनीष मीना ने फायरिंग की है। ये सब टटलू बाजी का काम करते है। सारी गाड़ियां ब्लैक है व हथियारों से लैस रहती है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।
- अनिल गुप्ता