ईद को लेकर बाजार हुआ गुलजार, लोग जमकर कर रहे हैं खरीदारी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) ईद -उल- फितर पर्व (चांद दिखने पर )11 अप्रैल को मनाया जाएगा। रोजेदार बेसब्री से चांद के दीदार का इंतजार कर रहे हैं। ईद पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए लोग तैयारी में जुट गए हैं। ईद का पर्व हो और सेवई की बात ना हो ऐसा मुमकीन ही नहीं है।
रमजान को लेकर के सेवईयों की दुकानें लोगो को अपनी ओर खींच रही हैं। बाजारों में दुकानों पर सेवई खरीदने वाले खरीदारी कर रहें है। सुबह से लेकर देर शाम तक शहरी व ग्रामीण बाजारों में भीड़ जुट रही है। फुटपाथ से लेकर प्रमुख दुकानों पर खाने-पीने के सामान से लेकर विभिन्न सामान की दुकानें सजी है। जूते-चप्पल, रंग बिरंगी ओढ़नी, रेडीमेड गारमेंट्स किराना व खानपान की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। खरीदारों के चलते कस्बे सहित ग्रामीण बाजार गुलजार हो रहे है। बाजारों में कपड़े से लेकर जूते-चप्पल आदि की दुकानों पर पुरुषो महिलाओं की चूड़ी मार्केट में काफी भीड़ लग रही है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। कपड़े, आदि की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है। त्योहार पर किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है।
ईद पर पारंपरिक कुर्ता पायजामे की खूब डिमांड है। बड़े-बुजुर्गों में ही नहीं युवाओं में भी कुर्ता पायजामा का खासा उत्साह देखा जा रहा है। खासकर युवा जींस शर्ट औैर दूसरे कपड़े के रूप में कुर्ता व पायजामा खरीद रहे हैं। ईद को लेकर बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
दूसरी तरफ ईद की नमाजअदायगी के लिए मस्जिद कमेटी द्वारा रंगाई पोताई व सजाने संवारने का कार्य कर दिया है।
- कमलेश जैन